जमीन का खाता, खतियान, नक्‍सा, जमाबंदी जैसी सभी जानकारी अब Land Record Bihar की मदद से निकालें

Land Record Bihar: राजस्व भूमि विभाग के द्वारा बिहार के जितने भी भूमि के काम है, उन्हें अब ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा हैं। इसके लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) के माध्‍यम से भूमि के रिकार्ड को पूरी तरह से डिजीटल बनाने का काम किया जा रहा हैं। बिहार सरकार के द्वारा भूमि जितने भी रिकार्ड हैं उन्‍हें डिजिटल वनाने के लिए यह एक पहल पहल का हिस्‍सा हैं।

ताकि जमीन के सभी रिकार्ड डिजिटल होने के बाद आम नागरिक अपने जमीन की सभी जानकारी (bihar bhumi jankari) को घर बैठें ही आसानी से चेक कर पाऐं और ऑनलाइन भी कर पाऐं। इसके साथ-साथ आप भूमि से संबंधित जानकारी जैसे ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज, खतियान, Bhu-Naksha, Land Record Bihar जैसी सभी जानकारी को बहुत ही आसानी से ऑनलाइन प्राप्‍त कर सकते हैं।

Table of Contents

Land Record Bihar (राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग) के महत्‍वपूर्ण बिन्‍दू

आर्टिक्‍ल का प्रकार भूमि रिकार्ड के संबंध में
अधिकारी बेवसाइट biharbhumi.bihar.gov.in
सर्वय बेवसाइट dlrs.bihar.gov.in
विभाग का पता (Department Address) राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार, पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना – 8000015
राजस्‍व विभाग हेल्‍पलाइन नंबर 18003456215
ई-मेल आईडी (Email Id) emutationbihar@gmail.com
ऑनलाइन खतियान देखें Click Here

Bhu Naksha Bihar (भू-नक्‍सा बिहार कैसे देखें)

प्‍यारें दोस्‍तों यदि आप बिहार राज्‍य के निवासी हैं और आप भी ऑनलानइ घर बैठें अपने मोबाइल की मदद से अपने जमीन का नक्‍सा देखना चाहते है तो, आप को इन सभी चरणों को ध्‍यान पूर्वक पढ़ कर फॉलों करना हैं। इस चरणों का फॉलों करने के बाद आप बहुत ही आसानी से भू-नक्‍सा (bhulekh naksha) को चेक कर पाऐंगे।

  • भू-नक्‍सा चेंक करने के लिए सबसे पहले आप इसके अधिकारी बेवसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर आना हैं। 
Bhu Naksha Bihar
Bhu Naksha Bihar
  • अब आप को होम पेज पर ‘View Map’ विकल्‍प मिलेगा जिस पर आप को क्लिंक करना हैं। 
  • ‘View Map’ वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ऑपेन होगा। 
  • अब आप को डिस्‍टीक (District), सब-डिस्ट्रिक्‍स (Sub-District), सर्कल (Circle), मौजा (Mauza), सर्वय टाइप (Survey Type) एवं Map Instance इन सभी की चूनाव कर लें।
  • इन सभी विक्‍लप का भरने के बाद आप के सामने चुने गए विक्लप के आधार पर जमीन का नक्‍सा आ जाएगा। 
Bhu Naksha Bihar home page
Bhu Naksha Bihar home page
  • अब आप बहुत ही आसानी से अपने प्‍लाट पर क्लिंक कर के प्‍लाट की सभी जानकारी का पता लगा सकते हैं, इसके साथ ही आप इसे प्रिंट ऑउट भी करवा के रख सकते हैं।
  • इस प्रकार आप इन सभी सरल तरीकों को फॉलो कर के अपने जमीन के भू-नक्‍सा की जानकारी पता लगा सकते हैं।

अपना खाता कैसे देंखें

प्यारे दोस्तों यदि आप अपनी जमीन का नकल प्राप्त करना चाहते हैं या देखना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको भूमि राजस्व सुधार विभाग के वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर आ जानी है।
  • इस लिंक की मदद से आप अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे।
Bhumi Jankari Bihar
Bhumi Jankari Bihar
  • होम पेज पर आने के बाद आपको ”अपना खाता देखें” वाले ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक कर लेना।
biharbhumi official website
biharbhumi official website
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने बिहार का नक्‍सा खुल कर आ जाएगा। 
landbihar naksha
landbihar naksha
  • अब आप को अपना जिला को सलेक्‍ट कर लेनी हैं। 
  • अब आप के सामने आप के जिला के नक्‍सा आ जाएगा। जिसमें आप को अपना अंचल को सेलेक्ट कर लेनी हैं।
landbhumi bihar map
landbhumi bihar map
  • इसके आब आप के सामने एक नया पेज ऑपने होगा जिसमें आप को जिला, अनुमंडल, अंचल, तीनों पहले से ही सलेक्‍ट किया रहेगा। 
landbihar moja list
landbihar moja list
  • आप को अपना मोजा का नाम सेलेक्ट करना होगा। 
  • इसके लिए आप के दाऐ तरफ एक अक्षर से मौजा सूची को फ़िल्टर करें का बाक्‍स दिखाई देगा। आप इसके मदद से भी खेज सकते हैं। 
  • इसके आब आप खाता खोजने के लिए खाता संख्या, खेसरा संख्या, खाताधारी के नाम, खाताधारी के नाम से देखें सा फिर मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें इन चारो चोजो का भी प्रयोग कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आप को इन विकल्‍प में से किसी एक का चुनाव कर के खोजे वाले ऑप्‍सन पर क्लिक कर देनी हैं। 
  • क्लिक करते ही आप के सामने आप के खाते की नकल आप के सामने आ जाएगी।
bhulagan khatalist
bhulagan khatalist
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अपना खाता को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

इन्‍हें भी पढ़ें: बिहार भूमि परिमार्जन स्टेटस कैसे चेक करें

जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले?

आप भी यदि अपना जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड निकाल कर देखना चाहते है, तो इसके लिए आप को सबसे पहले भूमि जानकारी के अधिकारी बेवसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप को View Registered Document वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करना होगा। अब आप के सामने एक नया पेज ऑपेन होगा। जिसमें आप को सभी जानकारी को ध्‍यान पूर्वक भर देनी हैं। सभी जानकारी को भर देने के बाद आप को Search वाले ऑप्‍सन पर क्लिक कर के सभी रिकार्ड को खोज लेनी हैं।

Land Record Bihar More Links.

Telegram Channel Join Now
WhatsApp’s Join Now

Land Record Bihar FAQs.

बिहार में लैंड रिकॉर्ड कैसे चेक करें?

यदि आप को बिहार के जमीन के लैंड रिकॉर्ड को चेक करनी हैं, तो इसके लिए सबसे पहले इसके अधिकारी बेवसाइट bhumijankari.bihar.gov.in आना होगा। इसके बाद आप को अपना खाता देखें वाले विकल्‍प पर क्लिक कर के लैंउ रिकॉर्ड चेक कर लेनी हैं। 

बिहार में जमीन का सर्वे कैसे होता है?

बिहार में जमीन के सर्वे के लिए बिहार राजस्‍व भूमि सुधार विभाग के तरफ से सर्वे टीम को भेजती हैं, जो घर-घर जाकर सभी दस्‍तावेजों को मिलाती हैं, और एक घोषण पत्र भर कर जमीन के मालिक को देनी कहती हैं, इसके बाद सर्वे टीम जमीन मालिक के घर-घर जाकर नक्‍सा मिल कर रिपोर्ट तैयार करती हैं, और आगें भेजती हैं। 

बिहार में रजिस्टर 2 क्या है?

रजिस्‍टर 2 को जमाबंदी 2 के नाम से भी जाना जाता हैं। बिहार सरकार इसकी मदद से भूमि के डिजिटल रिकॉर्ड को इकठ्ठा करने का काम करती हैं। खास तौर पर रजिस्‍टर 2 में जमीन के सभी रिकार्ड मोजूद रहते हैं। इसलिए यह बहुत ही भूमि के लिए महत्‍वपूर्ण हैं। 

जमीन का म्यूटेशन कैसे चेक करें?

आप यदि अपना जमीन का म्‍यूटेशन चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आप इसके अधिकारी बेवसाइट biharbhumi.bihar.gov.in आ जाए। इसके बाद आप को “दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति जानें ” वाले विकल्‍प वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आप इसमें सभी जानकारी को भर के म्‍यूटेशन चेक कर सकते हैं। 

बिहार में जमीन का नक्ष कैसे मिलता है?

बिहार भूमि के नक्‍सा देखने के लिए इसक अधिकारी बेवसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in/ पर आ जानी हैं। इसके बाद आप को सभी जानकारी जैसे जिला, उपखंड, सर्किल, मौजा, प्रकार और शीट चुन लेनी हैं, इसके आद आप का नक्‍सा दिख जाएगी।  

सर्वे का नया नियम क्या है?

बिहार में सर्वे का काम 20 अगस्‍त से जारी हैं, सर्वे के कामों में हो रही गरबरी के कारण नए नियम के अनुसार यदि जमीन के मालिक सर्वे कमियों के साथ जमीन पर सर्वे के समय नहीं है, तो जमीन मालिक के कोई भरोसे मंद या संबंधी जमीन के सर्वे के समय मोजूद रहेंगें।

खतियानी जमीन का मतलब क्या होता है?

खतियान में जमीन की पूरी जानकारी मोजूद रही हैं। इसे सर्वे के समय अधिकारीयों के द्वारा सभी जानकारी की पूर्ण सत्‍यापन के बाद बनाया जाता हैं। इसमें जमीन के मालिक के पिता का नाम, जमीन मालिक का नाम, रकवा, प्लाट नंबर और मौजे का नाम, परगना, तौजी नंबर, जिला और सरकार का नाम मोजूद होता है।

बिहार में लैंड कैसे नापते हैं?

बिहार में जमीन नापने के लिए चार प्रकार के चीजो का प्रयोग किया जाता हैं, बीघा, कट्ठा, धुर, धुरकी इन सब की मदद से जमीन को नापते हैं। 

बिहार में खतियान कब बना था?

पूराने सुचना के अनुसार अंग्रेज के समय 1911 के आस पास जमीन का खतियान तैयार किया गया था। इसके बाद अभी तक कोई भी सर्वे का काम भी नहीं हुआ हैं, और न ही खतियान तैयार किया गया हैं।

क्या मैं म्यूटेशन के बिना जमीन बेच सकता हूँ?

जी हां, आप अपने जमीन के म्‍यूटेशन के बिना भी अपने जमीन को बेच सकते हैं। यदि आप के पास बीएल एंड एलआरओ म्यूटेशन नही भी हैं, तो भी आप जमीन को बेच सकते हैं, लेकिन इसके लिए आप के पास पीछले जमीन मालिक का जमीन के नाम से पर्च होना चाहिए।

म्यूटेशन नहीं करने पर क्या होता है?

यदि आप अपने जमीन का म्‍यूटेशन नहीं करते है, तो अगर कभी जमीन के कारण विवाद होती हैं, तो इसमें आप को अपने जमीन के स्‍वयं स्‍वामित्‍व अधिकार साबित करने में चुनियोतियों का सामना करना होगा। 

क्या म्यूटेशन के बाद रजिस्ट्री रद्द की जा सकती है?

जी हां, जमीन के म्‍यूटेशन के बाद भी रजिस्‍ट्री रद हो जाती हैं। लेकिन जैसा ही रजिस्‍ट्री रद की सूचना होती है, आप का म्‍यूटेशन भी रद कर दिया जाता हैं। 

बिहार में जमीन का सर्वे कब तक चलेगा?

जमीन सर्वे का काम अगस्‍त महिने के समय से शुरु किया हैं, श्री नितिश कुमार जी ने पूरे 445 अंचल के भूमि की सवेक्षण का काम को नवम्‍बर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा हैं।

निष्‍कर्ष: आशा करता हूँ कि आप को इस आर्टिकल की मदद से Land Record Bihar की बारे में सभी जानकारी प्राप्‍त हो गयी होगी। यदि आप के मन में भी किसी भी प्रकार का कोई प्रश्‍न हैं, तो आप हमें कमेंट के माध्‍यम से जरुर करें। यह आर्टिकल यदि आप को पसंद आया है, तो अपने दोस्‍तो के साथ जरुर शेयर करें।

Leave a Comment