Bhu Lagan Bihar Failed Transaction Status 2025: भू लगान बिहार लंबित भुगतान कैसे देखें

Bhu Lagan Bihar Failed Transaction Status: आप ने भी अपने जमीन का भू-लगान का भूगतान ऑनलाइन किया है, और आप का भूगतान सफलता पूर्वक नहीं हुआ है, तो आप अपने भूगतान की Failed Transaction Status को कैसे चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में विस्‍तार से बताया गया हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

यदि आप के पास Transaction आईडी नहीं हैं, तो आप इसे कैसे प्राप्‍त कर सकते हैं। जैसे सभी जानकारी आप को विस्‍तार पूर्वक प्राप्‍त होने वाली हैंं।

इन सभी जानकारी को प्राप्‍त करने के लिए आप इस आर्टिकल के अंत तक जरुर पढ़ें। ताकि आप को इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्‍त हो सकें।

Table of Contents

भू लगान बिहार लंबित भुगतान खोजने से पहले कुछ जरुरी जानकारी।

भू लगान बिहार लंबित भुगतान देखने से पहले निचे दिए गए जानकारी को अवश्य पढ़ ले। क्योकि ये जानकारी महत्वपूर्ण है और आप आसानी से भू लगान बिहार लंबित भुगतान को देख पाएंगे।

बिहार भू-लगान लंबित भुगतान जानने के लिए आपके पास ट्रांजेक्शन आईडी होना बहुत जरुरी है यदि आपको अपना ट्रांजेक्शन आईडी नहीं पता है, तो पहले आप अपना ट्रांजेक्शन आईडी पता कर ले ताकि भू-लगान बिहार लंबित भुगतान करते समय कोई भी प्रॉब्लम नहीं हो।

साथ ही साथ भुगतान करते समय जो मोबाइल नंबर पर OTP आया था वो मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए। और अगर उस मोबाइल नंबर में रिचार्ज नहीं है तो कृपया रिचार्ज करवा ले ताकि OTP आ सके।

इन्‍हें भी पढ़ें : 

भू लगान बिहार लंबित भुगतान खोजने से पहले ट्रांजेक्शन आईडी कैसे खोजे।

यदि आप अपना ट्रांजेक्शन आईडी भूल गए है और आपको अपना भू-लगान बिहार लंबित भुगतान देखने में समस्या आ रही है, तो हम आपको बता दे की आप अपना ट्रांजेक्शन आईडी आसानी से खोज सकते है। इसकी जानकारी आपको निचे दिया हुआ है आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़े।

  1. ट्रांजेक्शन आईडी खोजने के लिए आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना हैं। या फिर इस लिंक से डायरेक्ट जा सकते है http://www.bhulagan.bihar.gov.in/citizen/search.aspx
Bhu lagan bihar lambit form
Bhu lagan bihar lambit bhugatan form
  1. इस लिंक पर क्लिक करने आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला लॉगिन और रजिस्ट्रेशन उनमे से आपको लॉगिन कर लेना है
  2. लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर और कॅप्टचा डालना है
  3. फिर उसके बाद प्रीवियस पेमेंट डिटेल्स मिलेगा जिसमे की पिछली ट्राजेक्शन आईडी भी मिलेगा उसे नोट कर लेना हैं।

Bhu Lagan Bihar Failed Transaction Status Overview.

आर्टिकल का नाम (Article Name) भू लगान बिहार लंबित भुगतान कैसे देखें ऑनलाइन
श्रेणी का नाम (Category) भू-लगान भूगतान (रसीद)
 विभाग (Department) Dept. of Revenue & Land Reforms, Government of Bihar
ऑफिशल वेबसाइट (official Website) bhulagan.bihar.gov.in

Bhu Lagan Bihar Failed Transaction Status चैक करने की प्रक्रिया

यदि आपने भू-लगान बिहार भुगतना किया है, और आप स्टेटस देखना चाहते है, देतो हम आपको बता  की आप अपना स्टेटस कैसे देख सकते है स्टेटस देखने से जुड़ी सभी जानकारी निचे आपको step by step दिया हुआ है आप उन्हें ध्यान से पढ़े और आसानी से स्टेटस देखे।

  • Step 1. भू-लगान बिहार लंबित भुगतान करने के लिए आपको भू-लगान बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Bhu Lagan Bihar Official Website
Bhu Lagan Bihar Official Website
  • Step 2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लंबित भुगतान देखे वाले ऑप्शन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना हैं।
Bhu Lagan Bihar Official Website for late payment
Bhu Lagan Bihar Official Website for late payment
  • Step 3. लंबित भुगतान वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको अपना ट्रांजेक्शन आईडी डालकर वेरीफाई (Verify) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Bhu Lagan Lambit Bhugatan login
Bhu Lagan Lambit Bhugatan login
  • Step 4.क्लिक करने के बाद आपको अपना लंबित भुगतान का स्टेटस दिख जायेगा।

भू-लगान का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?

यदि आप भी अपने जमीन का ऑनलाइन भू-लगान का भूगतान करना चाहते है, तो नीचे दिए गए सभी स्‍टेप को ध्‍यान पूर्वक पूरा करें। इन स्‍टेप का पूरा करने के बाद आप बहुत ही आसानी से भू-लगान का भूगतान कर सकते हैं।

  • इसके लिए आप सबसे पहले भू-राजस्‍व विभाग के अधिकारी वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर आ जाए।
  • इस लिंक की मदद से आप अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर चलें आऐंगें।
भू लगान ऑफिसियल वेबसाइट
भू लगान ऑफिसियल वेबसाइट
  • इसके बाद आप को एक भू-लगान का एक ऑप्‍सन मिलेगा। जिस पर आप को क्लिक करना हैं।
bhu lagan bihar portal
bhu lagan bihar portal
  • भू-लगान वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ऑपेन हो जाएगा। जिसमें आप को दो ऑप्‍सन मिलेगा। पहला लंबित भूगतान देखें, दूसार ऑनलाइन भूगतान करें का ऑप्‍सन मिलेगा।

Bhu Lagan Bihar Official Website

  • अब आप को दूसरे वाले ऑप्‍सन पर क्लिक कर देनी हैं।
  • क्लिक करते ही आप के सामने एक नया पेज ऑपेन हो जाएगा। जो ”ऑनलाइन लगान भुगतान” का होगा।
ONLINE BHUGATAN LAGAN
ONLINE BHUGATAN LAGAN
  • जिसमें आप को इन सभी जानकारी और सुरक्षा कोड को भर देनी हैं, फिर आप को खोजें हुए विकल्‍प पर क्लिक करनी हैं।
    • जिला का नाम
    • अंचल का नाम
    • हल्का नाम
    • मौजा नाम
    • भाग वर्तमान
  • इसके बाद आप को जमीन की सारी विवरण वाला एक नया पेज मिलेगा। साथ ही साथ कुल बकाया राशि भी दी जाएगी।
  • अब आप को Remitter Name, Mobile No, Address को भर के ऑनलाइन भूगतान करें वाले ऑप्‍सन पर क्लिक कर देनी हैं।
  • भूगतान करने के बाद आप रसीद का प्रीट ऑट कर लें।

Bhulagan Bihar Portal के लाभ और विशेषतायें क्‍या हैं?

इस पोर्टल को बिहार सरकार के revenue and land reform department के द्वारा शुरु किया गया हैं। इस प्‍लेटफॉर्म को शुरु करने का मुख्‍य उद्देश्‍य जमीन एवं भूमि से संबंधी छोटी से छोटी जानकारी घर बैठे प्राप्‍त करवाना हैं। पूरे बिहार के आम व्‍यक्ति Bhulagan Bihar Portal का उपयोग बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के माध्‍यम से कर पाऐगी और इस पोर्टल के लाभ इस प्रकार से हैं:-

  • बिहार सरकार के Bhu Lagan Bihar Portal के माध्‍यम से सभी जमीन के काम ऑनलाइन हो गए हैं।
  • लोगो को छोटे-छोटे कामों के लिए कार्यालय नहीं जाना परता हैं, अब कार्यालय पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया हैं।
  • इस पोर्टल के मदद से कोई भी व्‍यक्ति किसी भी समय अपने जमीन के संबंध में संबंध में किसी भी समय कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगें।
  • जब से राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने Bhulagan Bihar Portal को लॉच किया है, तब से घूसखोरी बहुत ही कम हो गई हैं।
  • ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आम जनता को खाता-खतौनी और लगान की रसीदों जैसी कामों को ऑनलाइन करना आसान हो गया हैं।
  • इस पोर्टल को शुरु होने के बाद आम लोगों के लिए पंचायतों और तहसील कार्यालयों में कामों को अवसर उत्‍पन होगा।

Bhulagan Bihar भू लगान बिहार हेल्पलाइन नंबर

आप भी यदि अपने जमीन का कोई काम घर बैठे अपने मोबाइल के माध्‍यम से कर रहे है, जैसे रसीद के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई, जमाबंदी की जानकारी, परिमार्जन के लिए आवेदन आदि। तो अगर आप को किसी भी प्रकार की कोई समस्‍या आ रही है, तो इसके लिए राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने एक हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया हैं। जिसके मदद से आप सभी जानकारी को घर बैठें ही अपनी मोबाइल की मदद से ले सकते हैं।

Helpline Number 1800-345-6215

Bhu Lagan Bihar Failed Transaction Status More Information Links.

Join Telegram Channel Join Now
Join WhatsApp’s Group Join Now
Official Website Click Now

Frequently Asked Questions (FAQ)

भू-लगान बिहार ट्रांजेक्शन आईडी भूल जाने पर क्या करे?

Ans:- अगर आप अपना भू लगान बिहार ट्रांजेक्शन आईडी भूल गए है तो आपको भू लगान के पोर्टल से रजिस्टर टू विवरण को देख कर ट्रांजेक्शन आईडी को प्राप्त कर सकते है जो की पिछली भुगतान की स्थिति में दिया हुआ मिल जायेगा।

भू-लगान बिहार लंबित भुगतान देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans:- भू-लगान बिहार लंबित भुगतान देखने के लिए आपको हमारे ब्लॉग में लिंक मिल जायेगा नहीं तो आप इस लिंक से भी जा सकते है(http://www.bhulagan.bihar.gov.in/)

भू-लगान बिहार लंबित भुगतान देखने के लिए किन-किन चीज की जरुरत परती है?

Ans:- भू-लगान लंबित भुगतान देखने के लिए आपको ट्रांजेक्शन आईडी की आवश्यकता होती हैं।

भू-लगान बिहार लंबित भुगतान करने के लिए कहाँ जाना पड़ेगा?

Ans: भू-लगान बिहार लंबित भुगतान करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, भू-लगान बिहार लंबित भुगतान आप घर बैठे खुद से भी कर सकते है मोबाइल या लैपटॉप से।

भू-लगान बिहार लंबित भुगतान करने में कितना रूपया फीस लगता हैं

Ans: भू-लगान  बिहार लंबित भुगतान करने में आपको कोई भी फीस नहीं देना परता है ये बिहार सरकार द्वारा लागु किया गया एक निःशुल्क योजना है सभी किसान भाइयो के लिए।

निष्‍कर्ष: हमने आसान शब्दों में भू-लगान बिहार लंबित भुगतान देखने के तरीके को इस आर्टिकल के माध्यम से समझाया है। इसके अलावा हमने बहुत सारी जानकारी भू-लगान बिहार से सम्बंधित साझा किया है। अगर आपके मन में कोई सुझाव है भू लगान बिहार लंबित भुगतान से सम्बंधित तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। धनयबाद!

Leave a Comment

Join WhatsApp