Bhu Naksha UP – ऑनलइान उत्तर प्रदेश के भू-नक्शा (जमीन का नक्शा) कैसे देखें।

Bhu Naksha UP: नमस्‍ते साथियों, यदि आप भी उत्तर प्रदेश के किसान या जमीनदार है, और आप अपने जमीन का भू-नक्‍शा (जमीन का नक्‍शा) को घर बैठे ऑनलाइन देखना चाहते है, तो आप लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भूलेख और भू-नक्शा को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिए है। जिससे आप लोगो को कही जाने की जरुरत नहीं परेगी। आप बहुत ही आसानी स्‍टेप की मदद से भू-नक्‍शा को देख (डाउनलोड) कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश राजस्‍व विभाग के द्वारा भू-नक्शा ऑनलाइन देखने की सुविधा भू-नक्शा पोर्टल पर उपलब्‍ध है। इस लेख के माध्‍यम से आप को up bhu naksha online कैसे देखनी है, के बारे में सभी जानकारी के अलावे जमीन से जुड़ी और भी चीजो के बारें में विस्‍तार पूर्वक जानकारी साझा की गई है, इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े। 

Bhu Naksha UP Overview.

आर्टिक्‍ल का प्रकार उत्तर प्रदेश भू-नक्‍शा से संबंधित
पोर्टल का नाम upbhunaksha.gov.in
चालू किया गया  उत्तर प्रदेश सरकार (Bihar Government)
मिलने वाली सेवाऐं भू-नक्‍शा, जमीन नक्‍शा।  
आवेदन शुल्‍क नि:शुल्‍क
नक्‍शा चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
अधिकारी बेवसाइट Click Here
पूरी जानकारी  इस लेख में दी गई है।

Bhu Naksha UP 2025 – उत्तर प्रदेश के भू-नक्‍शा कैसे देख।

जिस समय भूमि से संबंधित कार्य कंप्यूटर या डिजिटल रूप से नहीं किए जाते थे, तो उस समय राज्य के सभी किसान एवं जमींदार व्यक्तियों को जमीन से जुड़ी काम को करने के लिए भूमि कार्यालय की चक्कर लगानी पड़ती थी। जिसके कारण समय पर काम नहीं हो पाता थी लेकिन जब से जमीन से जुड़ी काम ऑनलाइन होने लगे हैं, तब से किसानों एवं जमींदारों को बहुत ही सुविधा मिली है। नीचे आपको उत्तर प्रदेश के भू-नक्शा देखने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई गई है। 

इन्‍हें भी पढ़ें:

भू-नक्‍शा में क्‍या-क्‍या जानकारी मौजूद होती है। 

उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के द्वारा ऑनलाइन भू-नक्शा की सेवा उपलब्ध कराई जाती है, जिसमें आपको भूमि से जुड़ी निम्नलिखित जानकारी इन डिजिटल भू-नक्शा में मौजूद होती है-

  • ग्राम (Village)
  • खाता नंबर (Khata No.)
  • प्लॉट नंबर (Plot No.
  • कुल क्षेत्रफल (Total Area)
  • मालिक का नाम (Owner’s Name)
  • संरक्षक का नाम (Guardian’s Name)
  • निवास स्थान (Residence Location) आदि।

Bhu Naksha UP Online किन-किन जिला का देख सकते है।

उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग नें राज्य के इन जिलों का भू-नक्शा को ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है, जो नीचे टेबल में (UP Map District List) लिस्‍ट दी गई है – 

आगरा अलीगढ़ अम्‍बेडकरनगर
अमेठी अमरोहा औरैया
अयोध्‍या आजमगढ बदायूँ 
बागपत बलिया बलरामपुर
बॉंदा बाराबंकी बरेली
बस्‍ती बहराइच  भदोही
बुलन्‍द शहर चन्‍दौली चित्रकूट 
देवरिया  एटा इटावा
फर्रुखाबाद फतेहपुर फिरोजाबाद
गौतम बुघ्‍द नगर गाजियाबाद गाजीपुर
गोंडा गोरखपुर हमीरपुर
हापुड़ हरदोई हाथरस 
जालौन जोनपुर झांसी
कन्‍नौज कानपुर देहात कानपुर नगर
कासगंज कौशम्बी खीरी
कुशीनगर ललितपुर लखनऊ
महाराजगंज महोबा मैनपुरी
मथुरा मऊ मेरठ
मिर्जापुर मुरादाबाद मुजफफर नगर
पीलीभीत  प्रतापगढ प्रयागराज
रायबरेली  रामपुर सहारनपुर
सम्‍भल सन्‍तकबरी नगर शामली
श्रावस्ती सिध्‍दार्थनगर सीतापुर 
सोनभद्र सुल्‍तानपुर उन्‍नात
वाराणसी – – – – – – –  – – – – – – –

UP Bhu Naksha ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

आप भी यदि घर बैठे अपनी जमीन का डिजिटल नक्शा को देखना/प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से भू-नक्शा की जानकारी को देख/प्राप्त कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप को उत्तर प्रदेश के भू-नक्‍याा पोर्टल @bhunakshaupgovin पर आना है।
  • भू-नक्शा पोर्टल पर आने के बाद बाएं तरफ में दी गई ऑप्‍सन District, Tehsil, Village, Plot No को सलेक्‍ट करना है।
  • सभी विकल्‍प का चुनाव करने के बाद आप के द्वारा चुने गए संबंधित क्षेत्र का नक्‍शा लोड होना शुरु हो जाएगा, और आप के स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
  • आप चाहे तो Plot No को बदल-बदल कर नक्‍शा को देख सकते है। पी-3
  • जैसे ही आप प्‍लाट नंबर का चुनाव करते है, आप के सामने उस प्‍लाट की पूरी जानकारी आ जाएगी।
  • यदि आप इसका (भू-नक्‍शा) का प्रिंट आउट निकालना चाहते है, तो “Map Report” वाले बटन पर क्लिंक कर के डाउनलोड कर सकते है।

UP Bhu Naksha More Links.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now

निष्‍कार्ष: इस लेख में आप को UP Bhu Naksha के बारें में सभी जानकारी सरल भाषा में साझा की गई है, आशा करता हूँ कि आप को सभी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप के पास इस लेख से जुड़ी कोई प्रश्‍न है, तो आप हमें कमेंट मे जरुर करें। साथ ही साथ अपने दोस्‍तों के साथ इस लेख को जरुर साझा करें।

Leave a Comment