Bhumi Jankari Advance Search: 10 साल पुराना जमीन के रजिस्‍ट्री निकालें मात्र 2 मिनट में

Bhumi Jankari Advance Search: प्‍यारें दोस्‍तों यदि आप भी तलास कर रहें हैं, पुराने से पुराने जमीन के दस्‍तावेजों की जानकारी प्राप्‍त करना तो आप के इस काम को आसान बनाने के लिए बिहार सरकार के राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी किया गया एडवांस सर्च पोर्टल की मदद से भूमि से संबंधित सभी जानकारी बहुत ही आसानी से  प्राप्‍त कर सकते हैं। 

WhatsApp Channel Join Now

आप को इस आर्टिकल की मदद से (bhumi jankari bihar advanced search) रजिस्‍ट्री के बारें में सभी जानकारी प्राप्‍त हो जाएगी। इसके लिए सिर्फ आप को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना हैं।

Bhumi Jankari Advance Search Overview.

आर्टिक्‍ल का प्रकार जमीन के पूराने रजिस्‍ट्री के बारे में
अधिकारी बेवसाइट (Official Website) bhumijankari.bihar.gov.in
पोर्टल का नाम (Portal Name) Bhumi Jankari Advance Search
चालू किया गया बिहार सरकार (Bihar Government)
किस विभाग के द्वारा (Department) राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
कौन-कौन सी काम किया जाता हैं जमीन की पूरी जानकारी जैसे: खाता, खेस‍रा, खतियान, रकवा, चौहद्दी, जमीन बेचने वाले का नाम, खरीदने वाले का नाम, राशि, तारीख, टोकन नंबर, डीड नंबर आदि।  
ई-मेल आईडी (Email Id) emutationbihar@gmail.com
भू-नक्‍सा बिहार कैसे देखें Click Here

Bhumi Jankari Advance Search Portel (भूमि जानकारी एडवांस सर्च पोर्टल क्‍या हैं)

इस पोर्टल की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा जमीन के पुराने से पुराने दस्‍तावेजों के रिकार्ड को रखने के लिए किया गया हैं। बिहार में जमींदारी खत्म होने के बाद 1958 के बाद जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया था, जो बिहार के 25 जिलों से शुरु किया गया था। 

1958 के बाद बिहार में हुई रिवीजनल सर्वे के बाद जो भी जमीन की खरिद-ब्रिकी की गई या अभी की जा रहीं हैं, उन सभी जमीन के जानकारी ऑनलाइन के माध्‍यम से दर्ज किया जा रहा हैं, और किया भी गया हैं। वर्तमान समय मे जो भी जमीन की खरीद ब्रिकी हो रही हैं, उसका रजिस्ट्री का पुर्ण विवरण ऑनलाइन भी दर्ज किया जाता हैं, जिसे आम लोग सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल (bhumi jankari advanced search) की मदद से देख सकता हैं। 

Bhumi Jankari Advance Search Portel Benefits (भूमि जानकारी एडवांस सर्च पोर्टल के लाभ)

बिहार सरकार एवं राजस्‍व भूमि सुधार विभाग की तरफ से जमीन के पुराने से पुराने दस्‍तावेजों की रिकार्ड को ऑनलाइन रखने के लिए इस पोर्टल को शुरु किया गया हैं। इस पोर्टल के माध्‍यम से आम नागरिक को अनेक प्रकार के लाभ प्राप्‍त होता हैं, जो इस प्रकार से हैं- 

महत्‍वपूर्ण बिन्‍दू  विवरण
समय का बचत जमीन के छोटे-छोटे कामों को करने के लिए लंबी कतार में नहीं लगना पड़ता हैं। घर बैठें ही मोबाइल की मदद से ऑनलाइन के माध्‍यम से जमीन की संपूर्ण जानकारी मिल जाती हैं। 
सुविधाजनक प्रक्रिया राजस्‍व विभाग के कार्यालय जाए बिना घर बैठे सभी जानकारी प्राप्‍त हो जाती हैं।
सुरक्षा भूमि की सभी ब्‍यार की जानकारी सुरक्षित होते है, क्‍योंकि पोर्टल की मदद से जानकारी प्राप्‍त करने के लिए पासर्वड और ओटीपी की जरुरत परती हैं। 
ऑनलाइन जानकारी घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्‍यम से जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं।

Land Registry Bihar Important Document (भूमि रजिस्‍ट्री बिहार चेक करने के लिए जरुरी दस्‍तावेज)

प्‍यारें दोस्‍तो अगर आप अपना जमीन का रजिस्‍ट्री चेक करना चाहते है, या फिर संपुर्ण जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है, तो इसके लिए आप bhumi jankari gov in bihar के अधिकारी बेवसाइट पर आ कर चेक कर सकते हैं। रजिस्‍ट्री की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आप को इन सभी जानकारी (दस्‍तावेजों) की जरुरत परेगी। इसे ध्‍यान में रखें।

  • रजिस्ट्री ऑफिस (Registration Office)
  • प्रोप्‍टी लौकेसन (Property Location)
  • सर्कल (Circle)
  • मौजा (Mauja)
  • Serial Number
  • Deed Number
  • पार्टी का नाम (Party Name)
  • खाता नंबर (Khata Number)
  • प्‍लोट नंबर (Plot Number)
  • पार्टी का नाम (Party Name)
  • लैंड वेल्‍यू (Land Value From)
  • पिता का नाम/पति का नाम (Father/Husband Name)
  • लैंड टाइप (Land Type)

Bhumi Jankari Advance Search Portel  के माध्‍यम से Land Registry Details चैक कैसे करें?

यदि आप अपने जमीन का रजिस्‍ट्री चेक करना चाहते हैं, यह इसका डिटेड जानना चाहते हैं, तो इसकी सभी जानकारी आप को इन स्‍टेप की मदद से मिलेगी। आप इसे ध्‍यान से जरुर पढ़ें।

    • आप को सबसे पहले advanced search bhumi jankari bihar के अधिकारी बेवसाइट https://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Home.aspx पर आ जाना हैं।

advance search home page

    • होम पेज पर आने के बाद आप को एक मेन्‍यू का ऑप्‍सन मिलेगा। जिसमें आपक को बहुत सारे ऑप्‍सन मिलेगा। जिसमें एक ऑप्‍सन Service (सर्विस) उस पर क्लिक करना हैं। 

Bhumi Jankari Advance Search home page second page

    • सर्विस वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करने के बाद आप को Advance Rearch वाला एक ऑप्‍सन मिलेंगा। जिस पर क्लिक करना हैं। 
Bhumi Jankari Advance Search home page third page
Bhumi Jankari Advance Search home page third page
    • Advance Rearch वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने Advance Rearch का नया पेज ऑपेन हो जाएगा। 
Bhumi Jankari Advanced Search
Bhumi Jankari Advanced Search
    • इस Advance Rearch पेज में आप को तीन ऑप्‍सन दिखाई देगा। 
      • Online Registration (2016 To Till Date)
      • Post Computerisation (2006 To 2015)
      • Pre Computerisation (Before 2005)
  • Online Registration (2016 To Till Date)
    इस ऑप्सन की मदद से जो भी जमीन के काम यानि रजिस्‍ट्री 2016 के बाद हुआ हैं और अभी तक हो रही रजिर्स्‍टी की संपूर्ण जानकारी आप को इस ऑप्‍सन की मदद से देखने या जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। Online Registration (2016 To Till Date) की मदद से जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है, तो आप को नीचे दिए गए प्रक्रिया को पूरा करना होगा। 
      • सबसे पहले आप को इसमें सभी मांगी जाने वाली जानकारी जैसे Registration Office, Property Location, Property Location, Mauja, Date From, Serial No, Deed No, Party Name, Father/Husband Name, Khata No, Plot No, Land Type ये सभी जानकारी भर देनी हैं। 
Registration Office
Registration Office
      • इसके बाद आप को Search वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करना होगा। 
      • अब आप को Click Here to View Details वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करना होगा। 

      • क्लिक करने के बाद आप के सामने रजिस्‍ट्री का विवरण आ जाएगा। 
      • इसमें आप को View Details पर क्लिक कर के Deed Details की सभी जानकारी पता चल जाएगी।
  • Post Computerisation (2006 To 2015)
    इस ऑप्सन में आप को 2006 से 2015 तक के हुए रजिस्‍ट्री की जानकारी आप को मिलेगी। जिस ने भी 2006 के बाद जमीन की रजिस्‍ट्री की थी और 2015 तक हुई थी। वे इस ऑप्‍सन की मदद से जमीन की रजिस्ट्री का पूरा विवरण को देख सकते हैं। जानकारी देखने के लिए आप को ऊपर वाले ऑप्‍सन को ही फोलो करना होगा और वही सभी जानकारी भरनी होगी। जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से रजिस्‍ट्री की जानकारी को देख पाएगें। 
  • Pre Computerisation (Before 2005)
    इस में आप को 2005 से पहले जितनी भी जमीन के रजिस्‍ट्री का काम किया गया था। इनके सभी व्‍यूरा मोजूद रहती हैं। आप को इस ऑप्‍सन की मदद से 10 साल पुराना जमीन के डिटेल्‍ड भी प्राप्‍त हो जाएगें। इस ऑप्‍सन में भी आप को जानकारी प्राप्‍त करने के लिए ऊपर वाले ऑप्‍सन के जैसा ही पूरी प्रक्रिया को करना होगा। सिर्फ इसमें आप को केवल Phase1 और Phase2 के ऑप्‍सन अगल से मिलती हैं, जो आप को सुचना को खोजने में मदद करती हैं। 

Bhumi Jankari Advance Search Portel More Link.

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now

Bhumi Jankari Advance Search FAQs.

भूमि जानकारी एडवांस सर्च पोर्टल क्‍या हैं?

एडवांस सर्च पोर्टल बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया एक एडवांस पोर्टल हैं, जिसके माध्‍यम से आम नागरिक अपनी जमीन का पुराना से पुराना जानकारी को बहुत ही आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं।

निष्‍कर्ष: आप को Bhumi Jankari Advance Search Portal की माध्‍यम से सभी जानकारी प्राप्‍त हो गया होगा। क्‍योंकि आप को इस आर्टिकल की मदद से सभी जानकारी बहुत ही आसान भाषा में प्राप्‍त हो गया होगा। यदि आप के मन में कोई भी इस आर्टिक से रिलेडेड (advanced search bhumi jankari bihar) प्रश्‍न हो तो हमें कमेंट जरुर करें।

Leave a Comment

Join WhatsApp