बिहार का भू-नक्‍शा कैसे देखें? – Bihar Bhumi Map

Bihar Bhumi Map: बिहार सरकार एवं राजस्‍व भूमि सुधार विभाग के द्वारा बिहार के सभी जमीनों के कामों को ऑनलाइन के माध्‍यम से करने के लिए नई-नई पोर्टल को लॉच कर रहीं हैं। बिहार सरारक के इन सभी जारी पोर्टल को आम व्‍यक्ति अपने मोबाईल एवं लैपटॉप की मदद से बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

अब जमीन के चाहे जो भी काम जैसे बिहार का भू नक्शा कैसे देखें, ऑनलाइन दाखिल ख़ाजिर आवेदन करें, दाखिल ख़ाजिर आवेदन स्थिति देखें, ऑनलाइन एल.पी.सी आवेदन करें, एल.पी.सी आवेदन स्थिति देखें, जमाबंदी पंजी देखें, अपना खाता देखे सभी को ऑनलाइन ही किया जा रहा हैं। 

WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now

यदि आप भी अपने जमीन का नक्‍शा (bihar bhumi naksha kaise nikale) को ऑनलाइन कही जाऐं देखना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें। क्‍याेंकि इस आर्टिकल में आप को भू-नक्‍शा से संबंधित सभी जानकारी विस्‍तार पूर्वक मिलेगी।

Bihar Bhumi Map Overview.

आर्टिकल का प्रकार बिहार भू-नक्‍शा के बारे में 
अधिकारी बेवसाइट (Official Website) Click Here
लॉकेशन (Location) Directorate of Land Records & Survey Gov.of Bihar, Survey Training Center, Shastri Nagar, Patna – 800023
नक्‍शा प्राप्‍त होगा ऑनलाइन के माध्‍य से
शुल्क जमा करना होगा नहीं (फ्री में)
विभाग राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग
सेवा प्रदान कर रही हैं बिहार सरकार

Bihar Bhumi Map क्‍या हैं?

बिहार सरकार ने बिहार के सभी जमीनों के रिकार्ड को ऑनलाइन दर्ज कर दिया हैं। जिसके माध्‍यम से बिहार के लोग बहुत ही आसानी से अपने जमीन के छोटे से छोटे काम काे घर बैठे ही कर पाएगें। आप को बतादॅूं कि आप अपने जमीन के भू-नक्‍शा (bhumimap) को भी आसानी से घर बैठे निकाल सकते हैं। 

भू-नक्‍शा में जमीन से संबंधित कई प्रकार की जानकारी जैसे आकार, सीमाएं, और कितनी ज़मीन है सभी चीजे मौजूद हैं। भूमि नक्‍शा की मदद से राजस्व विभाग के अधिकारी को व्यक्तिगत भूमि कर, आय कर, भवन कर जैसे चीेजो को वसूलने में आसानी होती हैं। 

Bhu Naksha Bihar पोर्टल क्‍या हैं?

बिहार सरकार के द्वारा जमीन के नक्‍शा को घर बैठे आसानी से देखने के लिए बिहार सरकार ने इस Bhu Naksha Bihar Portal को जारी किया हैं। इस पोर्टल (bhulekh mape bihar) की मदद से आम नागिरक बहुत आसानी से अपने जमीन का नक्‍शा (bhulekh map bihar) को घर बैठे ही चेक सकेंगें। इस पोर्टल के मदद से बिहार के किसी भी जिले के नक्‍शा को चेक कर सकते हैं। बिहार के किन-किन जिलों के नक्‍शा को आप चेक कर सकते हैं, सभी जिले के नाम नीचे सूची में दिया गया हैं, आप ध्‍यान से जरुर पढ़ें।  

Bhu Naksha Bihar पोर्टल के क्‍या फायदे हैं?

बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया Bhu Naksha Bihar Jankari पोर्टल से बिहार वासियों को बहुत ही फायदें होते है, जिसके आप फायदे ले सकते हैं। 

  • घर बैठे सुविधा:- अब बिहार के नागरिक इस पोर्टल https://bhunaksha.bihar.gov.in/ की मदद से घर बैठे ही अपने जमीन का भू-नक्‍शा आसानी से निकाल सकेंगें। 
  • सही एवं आसान:- जो भी नक्‍शा इस पोर्टल की मदद से डाउनलोड करते ही उसकी डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान एवं सभी जानकारी सही होती हैं। 
  • कम दस्‍तावेजों की जरुरत:- भू-नक्शा प्राप्‍त करने के लिए जमीनदार को खाता नंबर या जमीन नंबर की ही मात्र आवश्‍यकता होती हैं। 

Bhu Naksha Bihar के जिलेवार की सूची

आप भी यदि अपने जिला का नाम के नाम से भू-नक्‍शा (bihar map district wise) को चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए सूची को ध्‍यान से जरुर पढ़ें। इसमें बिहार राज्‍य के सभी जिला की सूची के नाम दिए गए हैं- 

क्रमांक संख्‍या जिले का नाम हिन्‍दी में जिले का नाम अंगेजी में 
1 मधेपुरा Madhepura
2 नालंदा Nalanda
3 सुपौल Supaul
4 लखीसराय Lakhisarai
5 अररिया Araria
6 किशनगंज Kishanganj
7 अरवल Arwal
8 औरंगाबाद Aurangabad
9 मुंगेर Monghyr
10 बाँका Banka
11 मुजफ्फरपुर Muzaffarpur
12 बेगूसराय Begusarai
13 नवादा Nawada
14 भागलपुर Bhagalpur
15 पटना Patna
16 भोजपुर Bhojpur
17 पूर्णिया Purnea
18 बक्सर Buxar
19 रोहतास Rohtas
20 दरभंगा Darbhanga
21 सहरसा Saharsa
22 पूर्वी चम्पारण East Champaran
23 समस्तीपुर Samastipur
24 गया Gaya
25 सारन Saran
26 गोपालगंज Gopalganj
27 शेखपुरा Shiekhpura
28 जमुई Jamui
29 शिवहर Sheohar
30 जहानाबाद Jehanabad
31 सीतामढ़ी Sitamarhi
32 कैमूर Kaimur
33 सीवान Siwan
34 कटिहार Katihar
35 वैशाली Vaishali
36 खगड़िया Khagaria
37 पश्चिमी चम्पारण West Champaran

Bihar Bhumi Map (बिहार का भू-नक्शा कैसे देखें)

यदि आप भी बिहार से हैं, और आप अपने जमीन का भू-नक्‍शा (jameen ka naksha kaise dekhen) को घर बैठै ही ऑनलाइन अपने मोबाइल की मदद से चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए स्‍टेप को ध्‍यान पूर्वक पढ़ें एवं फॉलो जरुर करें- 

  • भू-नक्शा देखने के लिए आप को सबसे पहले बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए अधिकारी बेवसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर आना होगा। 
Bhu Naksha Bihar
Bhu Naksha Bihar
  • इस लिंक के माध्‍यम से आप भू-नक्‍शा के अधिकारी बेवसाइट के होम पेज पर चले आऐंगें। 
  • होम पेज पर आप को View Map का एक ऑप्‍सन मिलेगा। जिस पर क्लिक करना हैं। 
  • View Map वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ऑपेन हो जाएगा। जिसमें आप को कुछ विवरण भरना होगा। 
  • जैसे में State, District, Sub Div, Circle, Mauza, Survey Type, Map Instance, Sheet No इन सभी जानकारी को भरने के बाद आप को चुने गए विकल्‍प के अनुसार आप को नक्‍शा आ जाएगा। 
Bhu Naksha Bihar home page
Bhu Naksha Bihar home page
  • स्‍क्रीन पर आए नक्‍शे में आप को बहुत सारा नंबर मिलेगा। इस नंबर पर क्लिक करते ही आप के सामने उस नंबर के भू-नक्‍शा का पूर्ण विवरण आ जाएगा।
  • कुछ इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने इन सभी भू-नक्‍शें को चेंक कर पाएगें।

BhuNaksha Bihar पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

आप BhuNaksha Bihar Portal पर लॉगिन करना चाहते हैं, तो आप नीचे‍ दिए गए निम्‍न चरणों का उपयोग कर इस पोर्टल पर बहुत ही सरल पूर्वक लॉगिन कर सकते हैं-

  • लॉगिन करने के लिए आप को सबसे पहले अधिकारी बेवसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in/ पर आना होगा।
  • अब आप को होम पेज पर राइट साइड के ऊपर में Login (लॉगिन) वाला ऑप्‍सन मिलेगा। उस पर आप को क्लिक करना हैं। 
BhuNaksha Bihar
BhuNaksha Bihar
  • लॉगिन वाले ऑप्सन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ऑपेन होगा। जिसमें आप को User ID, Password एवं कैप्‍चा भर लेनी हैं। 
BhuNaksha Bihar user login
BhuNaksha Bihar user login
  • अब आप को लॉगिन वाले ऑप्सन पर क्लिक कर के लॉगिन कर लेनी हैं। 
  • यदि आप अपना पासर्वड को भूल गए हैं, तो Reset Password वाले ऑप्‍सन पर क्लिक कर के पासर्वड को रिसेट कर लें। 

Bihar Bhumi Map More Links.

Official Website Click Here
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
YouTube Channel Join Now

सहरसा जिला का नक्शा कैसे देखें?

सहरसा जिला के नक्‍शा देखने के लिए आप को इस जिला के अधिकारी बेवासाइट पर जाना होगा। आप इस अधिकारी बेवसाइट पर जा के सहरसा जिले का पूरा नक्‍शा को घर बैठे ही बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।

Katihar Bihar Map कैसे देखें?

बिहार राज्‍य का एक जिला कठिहार का नक्‍शा/मेप देखना चाहते है, या प्राप्‍त करना चाहते है, तो आप इस लिंंक की मदद से देख/प्राप्‍त कर सकते हैं।

Kishanganj Bihar Map कैसे देखें?

बिहार राज्‍य का एक जिला किशनगंज का नक्‍शा/मेप देखना चाहते है, या प्राप्‍त करना चाहते है, तो आप इस लिंंक की मदद से देख/प्राप्‍त कर सकते हैं।

बिहार भूमि के नक्‍शे को कैसे देखें?

आप यदि बिहार भूमि के नक्‍शे को ऑनलाइन देखना/चेक करना चाहते है, तो आप बिहार भूमि नक्‍शा (bihar bhumi naksha) के अधिकारी वेबसाइट पर आना हैं। इसके बाद View Map पर क्लिक करने के बाद चेक कर सकते है।

Conclusion: इस आर्टिकल की मदद से आप “बिहार का भू-नक्शा कैसे देखें” की पूरी जानकारी आसान शब्‍दों में पढ़। यदि आप के पास भू-नक्‍शा से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्‍न है, तो आप हमे कमेंट के माध्‍यम से जरुर करें।आप को यदि यह आर्टिकल पसंद आया है, तो आप अपने दोस्‍तो के साथ जरुर शेयर करें। धन्‍यवाद!

Leave a Comment