दाखिल खारिज स्टेटस बिहार कैसे चेक करे | Dakhil Kharij Status | Dakhil Kharij Status Bihar Check

Dakhil Kharij Status Bihar Check: अगर आप बिहार के किसान है और आप दाखिल खारिज स्टेटस (Mutation Status Check) देखना चाहते हैं तो स्वागत है आपका हमारे दाखिल खारिज स्टेटस बिहार कैसे चेक करे आर्टिकल में।

आपको इस आर्टिकल में दाखिल खारिज की स्थिति के अलावे बहुत सारे जानकारी मिलेगा जैसे दाखिल खारिज (म्युटेशन) क्या है, इनसे क्या फायदे है, दाखिल खारिज क्यों करवाना चाहिए इन सबो की भी जानकरी मिलेगी।

तो बिना  किसी देरी के दाखिल खारिज स्टेटस बिहार कैसे चेक करे आर्टिकल को शुरू करते है। यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आये तो आप अपने दोस्तो के साथ साझा करें हैं।

Table of Contents

Dakhil Kharij Status Bihar Check Overview.

 पोर्टल का नाम  भू-लगान बिहार
 आर्टिकल का नाम  दाखिल ख़ारिज (म्युटेशन) स्टेटस चेक (online dakhil kharij status bihar)
 आर्टिकल का प्रकार ऑनलाइन अपडेट
 कितना फीस लगता है  कुछ भी नहीं
 जरुरी दस्तावेज मोबाइल नंबर,आधार कार्ड, पुराना जमीन का रसीद इत्यादि
 ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

दाखिल खारिज (म्युटेशन) बिहार क्या हैं?

दाखिल खारिज (म्युटेशन) एक ऐसी प्रक्रिया हैं, जिसके माध्यम से जमीन के मालिक का परिवर्तन होता हैं। जब कोई किसान अपना जमीन किसी दूसरे किसान को बेचता है तो उसके लिए सबसे पहले जमीन का रजिस्ट्रेशन/रजिस्ट्री करवाना होता हैं।

रजिस्ट्रेशन/रजिस्ट्री होने के कुछ दिन बाद आप अपने जमीन का म्युटेशन या दाखिल ख़ारिज के लिए अप्लाई कर सकते है। बिना रजिस्ट्री किये आप जमीन का दाखिल खारिज के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे।

जब तक जमीन का म्युटेशन नहीं हो जाता तब तक ख़रीदा गया जमीन आपके नाम से नहीं हो पता है, अपने नाम से करने के लिए जमीन का दाखिल ख़ारिज करवाना बहुत जरुरी है। ताकि आगे चल कर आपको उन जमीन से जुडी कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

दाखिल ख़ारिज (म्युटेशन) करवाने से सरकार के नजर में आप उस जमीन के असली हक़दार है, फिर सरकार द्वारा मिलने वाली योजनओं का लाभ ले सकते है।

इन्‍हें भी पढ़ें : 

दाखिल खारिज (म्युटेशन) करवाने से क्या फायदे है?

दाखिल खारिज यानि (म्युटेशन) करवाने से दूसरे से लिया हुआ जमीन आपके नाम से हो जाता हैं और फिर आपके नाम से हो जाने पर बिहार सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ आप आसानी से ले सकते हैं।

दाखिल खारिज करवा लेने से आप खरीदे गये जमीन का असली हकदार हो जाते हैं। पहले दाखिल खारिज करवाने के लिए किसान को ब्लॉक जाना परता था और सभी डॉक्यूमेंट जमा करके offline दाखिल खारिज यानि mutation होता था। जिससे किसान को बहुत सारी दिक्कत का सामना करना परता था जैसे दाखिल खारिज करवाने के बाद उसका प्रिंट कॉपी  घर तक आने मे पोस्ट द्वारा बहुत लंबे समय लगता था।

इन सभी कठिनियों को देखते हुए बिहार सरकार ने दाखिल खारिज करने को अब online कर दिया हैं ताकि किसान अब खुद से घर बैठे दाखिल खारिज कर सकते है, उसे कही जाने की जरुरत न पड़े।

क्‍या दाखिल खारिज ऑफलाइन भी होता हैं?

जी हां, यदि आप भी चाहते है, दाखिल खारिज ऑफइलाइन बनवाना तो बहुत ही आसानी से ऑफइलन भी बना सकते हैंं। इसके लिए आप को अपने स्‍टेट (राज्‍य) के सब रजिस्ट्रार ऑफिस (SRO) या रेवेन्यू डिपार्टमेंट जाना होगा। इसके बाद आप को म्यूटेशन की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए एक आवेदन जमा करके दाखिल खारिज ऑफलाइन करना होगा। इसके बाद आप की सभी जानकारी को सब रजिस्ट्रार के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा।

यदि आप का आवेदन और सभी जानकारी सही रहा तो आप को 10 से 15 दिनों के अंदर आप का आवेदन को सैंक्शन कर देगा। यदि आप ऑफलाइन दाखिल खारिज स्टेटस चेक करते हैं, तो इसके लिए आप को किसी वकील से संपर्क करना होगा। वही आप को स्‍टेटस चेक करने में मदद करेगा। इसके लिए वकील अपना फीस भी ले सकता हैं।

बिहार दाखिल खारिज आवदेन का स्टेटस कैसे चेक करे (Mutation Status Check Bihar)

यदि आपने दाखिल खारिज यानि म्युटेशन के लिए आवदेन किये थे, और आप बिहार म्यूटेशन स्टेटस देखना चाहते है तो आप आसानी से देख सकते हैं। बिहार भूमि दाखिल खारिज स्टेटस (bihar bhumi dakhil kharij status) चेक करने के लिए निचे Step by Step प्रोसेस दिया हुआ है। आप इन्हे फॉलो करके स्टेटस चेक कर सकते है।

  • Step 1. दाखिल ख़ारिज म्युटेशन आवदेन का स्टेटस चेक करने के लिए बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना हैं, ओपन करने के बाद वहाँ दाखिल ख़ारिज आवदेन स्थिति देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं।
Official website bhulagan
Official website bhulagan
  • Step 2. दाखिल ख़ारिज आवदेन स्थिति देखें वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा, जिसमे आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी हैं जैसे जिला का नाम, अंचल का नाम एवं वित्तीय वर्ष दर्ज करने के बाद  Proceed कर देना है, और फिर निचे कुछ और जानकरी दर्ज कर सुरक्षा कोड डालकर सर्च कर लेना है।
Official website form
Official website form
  • Step 3. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जायेगा जिमसे रैयत का नाम, खता संख्या, भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, जमाबंदी संख्या एवं कम्प्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या देखने को मिलेगा।  उसके बाद देखे पर क्लिक कर लेना है।

    partivaden suchi
    भू-लगन बिहार दाखिल ख़ारिज स्टेटस।
  • Step 1. देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा जिमसे आपके द्वारा दाखिल ख़ारिज के लिए आवदेन किये गए आवदेन  का सारी जानकारी मिल जायेगा। कुछ इस प्रकार :-
Dakhil Kharij Status
Dakhil Kharij Status

Dakhil Kharij Status Check विडियों के माध्‍यम से जानकारी

यदि आप को दाखिल ख़ारिज के बारें में एक ही विडियों में सभी जानकारी को जाना हैं, तो नीचे दिए गए विडियों को ध्‍यान से देखें। इस विडियों के बताया गया हैं, कि किसा प्रकार के आप घर बैठें ही आवेदन कर सकते हैं। 

Dakhil Kharij Status Bihar Check More Links.

BhuLaganBihar Home Page Click Here
Telegram Channel Join Now
WhatsApp’s Join Now

Frequently Asked Question (FAQ)

दाखिल ख़ारिज यानि म्युटेशन करने में जरुरी दस्तावेज कौन सब है?

Ans: आधार कार्ड (जिसके नाम पर जमीन हैं), मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं जमीन का सब दस्तावेज PDF में होना चाहिए।

जमीन का रजिस्ट्री करवाने के कितने दिन बाद दाखिल ख़ारिज (म्युटेशन) करवा सकते हैं?

Ans: रजिस्ट्री के 45 दिन बाद आप दाखिल ख़ारिज करवा सकते हैं।

दाखिल खारिज कैसे देखे?

Ans: दाखिल ख़ारिज देखने के लिए बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करके दाखिल ख़ारिज वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के देख सकते है।

म्युटेशन रिजेक्ट होने के बाद दुवारा कैसे अप्लाई करे?

Ans: दुवारा म्युटेशन यानि दाखिल ख़ारिज करवाने के लिए सभी प्रोसेस same ही रहेगा सिर्फ अप्लाई करते समय डाक्यूमेंट्स में डेट को आगे पीछे कर देना है।

जमीन का दाखिल ख़ारिज क्यों कराया जाता है?

Ans: जमीन का दाखिल ख़ारिज (म्युटेशन) इसलिए करवाया ताकि किसान को अपने जमीन पर पूर्णरूप से अधिकार प्राप्त हो यदि आपने रेजिस्ट्री किया और दाखिल ख़ारिज नहीं किया तो जमीन पर पूर्णरूप अधिकार नहीं मिल पायेगा।

दाखिल ख़ारिज होने के बाद क्या होता हैं?

Ans: दाखिल खरिज करवाने के बाद एक बात स्पस्ट हो जाती है कि आपके द्वारा ख़रीदा गया जमीन या घर से किसी को कोई दिक्कत नहीं है और उस प्रॉपर्टी का पूरा मालिकाना हक़ आपके पास हैं।

online dakhil kharij status कहॉं से चेक करें

यदि आप भी ऑनलाइन घर बैठे दाखिल खारिज चेक करना चाहते है, तो इसके लिए आप @biharbhumi.bihar.gov.in के अधिकारी बेवसाइट पर चलें जाए।

जमीन का म्यूटेशन कैसे चेक करें?

जमीन का म्‍यूटेशन चेक करने के लिए आपको इस सबसे पहले बिहार सरकार के अधिकारी वेबसाइट पर आना होगा। इसके बाद आप को दाखिल खारिज वाले विकल्‍प पर क्किल करके चेक कर लेनी है।

निष्‍कर्ष: हमे उम्मीद है की आपको दाखिल खारिज स्टेटस बिहार कैसे चेक करे ये आर्टिकल पसंद आया होगा। क्योकि हमने इस आर्टिकल में बहुत आसान भाषा में समझाया है।

अगरआपको यह दाखिल खारिज स्टेटस बिहार कैसे चेक करे आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप अपने दोस्तो के साथ साझा कर सकते है। अगर आपके मन में कोई सुझाव है, तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते है अपना कीमती समय देने के लिए ध्यानवाद!

Leave a Comment

Join WhatsApp